Faridabad | ATULYA LOKTANTRA : जरूरतमंदों की मदद के लिए मानव सेवा समिति कई संस्थाओं के साथ मिलकर रविवार 29 मई को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करेगी। ऑल लॉयन्स क्लब फरीदाबाद, भारत विकास परिषद संस्कार शाखा, पंजाब अग्रवाल समाज, सेक्टर 7-10 मार्केट एसोसिएशन, रोटरी क्लब ग्रेस, प्रक्रूर्थी ट्रस्ट, रोटरी क्लब एनआईटी नेक्स्ट के संयुक्त तत्वाधान में यह ब्लड डोनेशन कैंप सेक्टर 10 स्थित मानव भवन पर सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा।मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, संस्कार शाखा के संरक्षक अमर बंसल, लॉयन अनिल अरोड़ा, प्रमुख समाजसेवी वासदेव अरोड़ा ने सभी रक्तदान प्रेमियों से अपील की है कि वे स्वयं रक्तदान करें और अपने इष्ट मित्रों से भी कराएं।
जरूरतमंदों की मदद के लिए मानव भवन पर ( Blood donation ) ब्लड डोनेशन 29 मई को
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

