मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी में छात्रों के लिए बॉक्सिंग रिंग का उद्घाटन हुआ

मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी में छात्रों के लिए बॉक्सिंग रिंग का उद्घाटन हुआ
मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी में छात्रों के लिए बॉक्सिंग रिंग का उद्घाटन हुआ

FARIDABAD : मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी ने बॉक्सिंग के क्षेत्र में उत्साही छात्रों को उच्च स्तर की सविधाएँ प्रदान करने के लिए बॉक्सिंग रिंग स्थापित की | बॉक्सिंग रिंग का उद्घाटन डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, एमआरईआई; डॉ अमित भल्ला, वीपी, एमआरईआई; डॉ एन सी वाधवा, डीजी, एमआरईआई; डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमडी, एमआरईआई, प्रो. (डॉ.) आई के भट, कुलपति, एमआरयू; लेफ्टिनेंट जनरल आर के आनंद, महानिदेशक, एमआरआईआईआरएस; डॉ. प्रदीप कुमार, पीवीसी, एमआरआईआईआरएस; श्री नरेश ग्रोवर, पीवीसी, एमआरआईआईआरएस; डॉ. डी.एस. सेंगर, पीवीसी, एमआरयू; डॉ. जी.एल. खन्ना, परमवीर चक्र, एमआरआईआईआरएस; श्री आर के अरोड़ा – रजिस्ट्रार, एमआरआईआईआरएस; डॉ कामेश्वर सिंह – रजिस्ट्रार, एमआरयू श्री एस.एस. बंसल, MRIS-46, गुरुग्राम; श्री संतोष झा, सीएफओ, एमआरआईआईआरएस; श्री सरकार तलवार, निदेशक खेल और एमआरआईआईआरएस और एमआरआईएस के खेल कर्मचारियों की उपस्थित में हुआ।

डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा, “25 साल के हमारे सफर में हमने अपने देश को खेलों में अपने छात्रों के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा दी है। हमारे छात्र और एलुमनाई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों से ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। इस बॉक्सिंग रिंग के साथ, हम देश को उत्कृष्ट मुक्केबाज़ देने की इच्छा रखते हैं।”

अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, डॉ. अमित भल्ला ने साझा किया, “यह बॉक्सिंग रिंग हमारे परिसर में सिर्फ एक सुविधा नहीं है, बल्कि एक सपना है जिसकी नींव हरियाणा से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को तैयार करने के उद्देश्य से रखी गई है। हमारा लक्ष्य बॉक्सिंग के क्षेत्र में भारत को ग्लोबल पावरहाउस बनाना है।”

श्री सरकार तलवार ने कहा, “यह बॉक्सिंग सुविधा मानव रचना के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल के बुनियादी ढांचे को और मज़बूत करेगी। छात्रों को मुक्केबाजी में प्रशिक्षित करने के लिए हमारे पास राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति के विशेषज्ञ कोच हैं।”

मानव रचना में 25 सालों से युवा खेलों का समर्थन और प्रोत्साहन देने वाला एक जीवंत और गतिशील खेल वातावरण है। मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी में बॉक्सिंग रिंग की नवीनतम स्थापना अद्वितीय खेल बुनियादी ढांचे की शोभा बढ़ाएगी। विश्व स्तरीय ट्रेनर और प्रशिक्षकों के साथ सुसज्जित रिंग सेटिंग, छात्र बॉक्सिंग के क्षेत्र में नए ऊचाइयों को छूने में सक्षम होंगे। सभी इच्छुक छात्र नई सुविधा से लाभान्वित हो सकते हैं और बॉक्सिंग क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video