फरीदाबाद। जिला ब्राहमण सभा ने जिलेभर सभी मौजूदा एवं पूर्व ब्राह्मण जनप्रैणिधियों (सरपंच, ब्लॉक सदस्य, जिला पार्षद, निगम पार्षद एवं विधायक) की मीटिंग अनाज मंडी स्थित ब्राहमण भवन में बुलाई। इस मीटिंग में इन जनप्रतिनिधियों से समाज के उत्थान के लिए सुझाव मांगे गए। इस मौके पर मुख्य रूप से एनआईटी क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, टिपरचंद शर्मा, निगम पार्षद हरप्रसाद गौड, पूर्वपार्षद सीता देवी के पति हरिसिंह नंबरदार, नियादर शर्मा, मोतीलाल शर्मा, बृजलाल शर्मा, डा तेजपाल शर्मा, तेजप्रकाश भारद्वाज, भारतभूषण शर्मा, गिरिराज शर्मा, श्यामसुंदर कौशिक, आर.के.शर्मा, मास्टर जगदीश शर्मा, अमर सरपंच, कर्मवीर शर्मा, चिरंजीलाल शर्मा, सत्यदेव शर्मा, श्रवण शर्मा आदि सैंकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मीटिंग में इन लोगों की तरफ से महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। इस मौके पर जिला ब्राहमण सभा अध्यक्ष बृजमोहन वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि सभी के विचार सराहनीय हैं जो समाज के उत्थान में मील का पत्थर साबित होंगे और इन सुझावों को पूरा करने में समाज के सभी लोग एकजुट होकर कार्य करेंगे, ऐसी उनकी उम्मीद है। इस दौरान प्रमुख सुझावों में ब्राह्मण समाज में सभी को एक सूत्र में पिरोकर आगे बढ़ाये जाने, गरीब वर्ग की कन्याओं की शादी में बिना समाजिक दिखावे के गुप्त रूप से मदद की जाने, गरीब बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक मदद की जाने, आईटी सैल बनाकर बेरोजगारी, शादी योग्य वर, वधु मिलन व अन्य बातों में कार्य किया जाने तथा सदस्यता बढाई जाए लेकिन सदस्यता का पैमाना भी प्रामाणिक किया जाने आदि प्रमुख सुझाव रखे गए। बैठक में मौजूद पूृर्व विधायक टेकचंद शर्मा, टिपरचंद शर्मा व अन्य मौजिज लोगों ने विश्वास दिलाया कि समाज को एकजुट करने व उनके उत्थान के कार्याे में हर संभव सहयोग करेंगे। इस अवसर पर श्री बातिश ने कहा एकदम को इन सभी सुझावों को अमलीजामा पहना आसान नहीं होगा, लेकिन उनकी कार्यकारिणी प्राथमिकता के आधर पर प्रत्येक सुझाव पर विचार अवश्य करेगी। उन्होंने कहा कि इन सभी महत्वपूर्ण सुझावों में से जिला ब्राहमण सभा की बेवसाईट और एक भव्य लाईब्रेरी बनाने के सुझावों पर जिला ब्राहमण सभा तुरन्त प्रभाव से कार्य शुरू कर देगी। गौरतलब है कि जिला ब्राहमण सभा इससे पूर्व में ब्राहमण स्कूल संचालकों, पत्रकारों,उद्योगपतियों के साथ भी मीटिंग कर चुकी है।
ब्राह्मण सभा ने जनप्रतिनिधियों की बुलाई बैठक, मांगे सुझाव
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

