फरीदाबाद। जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के साथ कैली बाईपास रोड स्थित बनाई गई अवैध कॉलोनी में मकानों व दुकानों पर टाउन एंड कंट्री प्लानर विभाग (डीटीपी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ की। डीटीपी के अनुसार, लगभग 18 एकड़ क्षेत्र में यहाँ कॉलोनी बसाई जा रही थी, जिसके अधिकतर इलाके में अवैध रूप से दुकान और मकान निर्मित हो चुके थे।
टाउन एंड कंट्री प्लानर (डीटीपी) यजन चौधरी ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि कैल गाँव इलाके में अवैध रूप से कॉलोनी काटी गई थी, जिनमें मकान और दुकानें बनाई गई थीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अवैध कब्जा धारकों को पहले ही खाली करने के लिए नोटिस दे दिए गए थे, जिसके बाद आज तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इससे पहले भी विभाग इसी इलाके में तोड़फोड़ की कार्रवाई कर चुका है।
इन कॉलोनियों को विकसित करने के लिए विभाग से किसी तरह की कोई परमिशन नहीं ली गई थी। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले डीलरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को विभाग की तरफ से सभी कागजी कार्रवाई मुहैया करा दी गई है और अब पुलिस का काम डीलरों को इस तफ्तीश में शामिल करना है। उन्होंने आगे कहा कि कैल गाँव के इस इलाके में उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहने वाली है, क्योंकि एक दिन में सभी अवैध निर्माण को हटाया नहीं जा सकता। उन्होंने उन लोगों को चेतावनी दी कि जिनके भी मकान और दुकानें टूटने से बची हुई हैं, वो उनके अंदर से अपने सामान को निकाल लें, ताकि उनका सामान बच सके।

