कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
बल्लभगढ़, 04 अप्रैल(हरपाल सिंह यादव)। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज सोमवार को बल्लभगढ़ उप मण्डल स्तरीय सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। जहां पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उपमंडल स्तरीय सचिवालय जनता को समर्पित किया था। यहां एक छत के नीचे विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठ कर जन समस्याओं का निपटान कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने इसी व्यवस्था के मद्देनजर औचक निरीक्षण किया गया है। जहां सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सफाई व्यवस्था और रिकॉर्ड को सही रखने की हिदायतें मंत्री जी ने अधिकारियों को दी। मौके पर एसडीएम त्रिलोक चंद, डीसीपी कुशल पाल सिंह, एसीपी मनीष सहगल और तहसीलदार भूमिका लांबा व अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जबकि औचक निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने लघु सचिवालय परिसर में मौजूद वकीलों की समस्याओं का भी निपटारा किया।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया बल्लभगढ़ लघु सचिवालय का औचक निरीक्षण
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

