फरीदाबाद, 10 जून । सेक्टर 8 और 10 कि मार्किट में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा जी अपने निजी कोष से कार्यालय के सामने वाले रोड को बनाने का कार्य आज शरू दिया है । यहाँ मार्किट में कुछ हिस्सा आरएमसी नही था जिसे अब आरएमसी बनाया जाएगा। यह सडक़ करीब 30 फुट चौड़ी व 400 मीटर लंबी बनाई जा रही है । इस रोड पर वाईएमसीए की तरफ से बाईपास की तरफ डाली जा रही सीवर लाइन का भी कार्य चल रहा है। जहाँ सडक़ बानी जा रही है वहाँ सीवर लाइन की जगह साइड में छोड दी गई है। इस सडक़ में गड्ढे ज्यादा होने के कारण जनहित को देखते हुए हरियाणा के परिवहन मंन्त्री जी ने अपने निजी कोष से बनवाने का निर्णय लिया है। हालांकि ये सडक़ फरीदाबाद विधानसभा की है लेकिन मार्किट में आने जाने वाले लोगों को इसके टूटने से काफी दिक्कतें आ रही थी। परिवहन मंत्री ने लोगो को आ रही इस समस्या से निजात दिलाने के लिए यह निर्णय लिया है। इस मौके पर परिवहन मंत्री के भाई टिपरचंद शर्मा, पारस जैन, बृजलाल शर्मा, वासुदेव अरोड़ा, हरीश गोरा, कृष्ण मोगा, गिर्राज, चंद्रसेन, कौशल पंडित,अशोक शर्मा ,विनोद,जोगेंद्र रावत भी मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने की सडक़ बनाने के कार्य की शुरूआत
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

