हिंदुस्तान में हिन्दी दिवस मनाया जाना, हिन्दी भाषा का सम्मान नहीं : डॉ हेमलता शर्मा

हिंदुस्तान में हिन्दी दिवस मनाया जाना, हिन्दी भाषा का सम्मान नहीं : डॉ हेमलता शर्मा
हिंदुस्तान में हिन्दी दिवस मनाया जाना, हिन्दी भाषा का सम्मान नहीं : डॉ हेमलता शर्मा

• हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया

Faridabad (अतुल्य लोकतंत्र ): शरद फाउंडेशन द्वारा हिन्दी दिवस मनाया गया , जिसमें संस्था में पढ़ रहे छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यक्रम में सकारात्मक सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान कई छात्रों ने अपनी लिखी हुई हिन्दी की कविताएं , रचनाएं उपस्थित मेहमानों, गुरुओं के सम्मुख प्रस्तुत की।
इसके अलावा काफ़ी छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा।
अच्छी प्रस्तुति के लिए कई छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया

संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने हिन्दी दिवस और हिन्दी भाषा , साहित्य पर प्रकाश डाला और यह भी कहा कि आज हिन्दी भाषा की दुर्दशा देखकर उन्हें दुःख होता है और सही मायने में इसे मात्र एक दिन के ” हिन्दी दिवस ” के तौर पर मनाया जाना दुःख देता है।

इस अवसर पर मुख्य रुप से संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा , एडवोकेट अर्चना गोयल ( डीएलएसए पैनल एडवोकेट ) , सुमन कुशवाहा ( कोर कमेटी सदस्य , शरद फाउंडेशन ) , वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा शक्ति ( ट्रस्टी, शरद फाउंडेशन) , वरिष्ठ साहित्यकार ज्योति संग , राजेश कश्यप उपस्थित रहे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video