• हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया
Faridabad (अतुल्य लोकतंत्र ): शरद फाउंडेशन द्वारा हिन्दी दिवस मनाया गया , जिसमें संस्था में पढ़ रहे छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यक्रम में सकारात्मक सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान कई छात्रों ने अपनी लिखी हुई हिन्दी की कविताएं , रचनाएं उपस्थित मेहमानों, गुरुओं के सम्मुख प्रस्तुत की।
इसके अलावा काफ़ी छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा।
अच्छी प्रस्तुति के लिए कई छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया
संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने हिन्दी दिवस और हिन्दी भाषा , साहित्य पर प्रकाश डाला और यह भी कहा कि आज हिन्दी भाषा की दुर्दशा देखकर उन्हें दुःख होता है और सही मायने में इसे मात्र एक दिन के ” हिन्दी दिवस ” के तौर पर मनाया जाना दुःख देता है।
इस अवसर पर मुख्य रुप से संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा , एडवोकेट अर्चना गोयल ( डीएलएसए पैनल एडवोकेट ) , सुमन कुशवाहा ( कोर कमेटी सदस्य , शरद फाउंडेशन ) , वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा शक्ति ( ट्रस्टी, शरद फाउंडेशन) , वरिष्ठ साहित्यकार ज्योति संग , राजेश कश्यप उपस्थित रहे।
Please Leave a News Review