फ़रीदाबाद ( अतुल्य लोकतंत्र ): शरद फाउंडेशन द्वारा बच्चों के लिए संचालित कार्यक्रम ” हमारी सभ्यता, इतिहास को जानें और ख़ुद को पहचाने ” कार्यक्रम के तहत बच्चों को नई दिल्ली स्थित ” राष्ट्रीय संग्रहालय ले जाया गया।इस दौरान शरद फाउंडेशन के सभी सदस्य टीम एवं शिक्षक उपस्थित रहे। संग्रहालय में बच्चों एवं समस्त टीम ने ने पुरातत्त्व में इस देश की विभिन्न विधाओं , संस्कृतियों को देखा और जाना । संग्रहालय में बच्चों एवं समस्त टीम ने हड़प्पा सभ्यता , सिंधु सभ्यता , कला और अन्य कई विधाओं को देखा और इस सब को देखकर सभी काफ़ी उत्साहित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
टीम का प्रतिनिधित्व शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने किया। इस अवसर पर संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने बताया कि शरद फाउंडेशन फरीदाबाद के समाजसेवियों को एक और विषय दे रहा है जिस पर काम करके आने वाली पीढ़ी को को शिक्षित और सुदृढ़ किया जा सकता है ,जिससे समाज को हम सही में वह नागरिक दे सकें जो बच्ची-खुची सभ्यता संस्कृति और इतिहास को देख समझ सके और उन्हें सुरक्षित रख सके इस विषय पर काम करने की बहुत आवश्यकता है ।
ज्ञात रहे शरद फाउंडेशन पिछले 12 वर्षो से शिक्षा , स्वास्थ्य , पर्यावरण संरक्षण , रोज़गार, कौशल प्रशिक्षण , कानूनी सहायता , महिला विकास , स्वच्छता अभियान आदि कई विषयों पर कार्यरत है । इस दौरान सभी बच्चे और टीम काफ़ी उत्साहित थे सभी ने इसके लिए डॉ हेमलता शर्मा का आभार व्यक्त किया।

