चिरंजीवी है भगवान परशुराम : पं सुरेन्द्र शर्मा बबली

Chiranjeevi is Lord Parshuram: Pt Surendra Sharma Babli
Chiranjeevi is Lord Parshuram: Pt Surendra Sharma Babli

फरीदाबाद। राजीव नगर ओल्ड फरीदाबाद बाबा मोहनराम मन्दिर मे भगवान परशुराम जी की प्रतिमा स्थापित हो रही स्थापना से पूर्व प्राण प्रतिष्ठा पूजन में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचकर हवन पूजन संकल्प कर भगवान परशुराम का माल्यार्पण कर फूलवास कराया। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा कि भगवान परशुराम जी अमर अजर अवतार है वो शास्त्र शस्त्र दोनो के ज्ञाता है, भगवान विष्णु ने भी कहा है। मंै मानव में ब्राह्मण व बल में परशुराम हूं। उन्होने कहा कि मेरा परम सौभाग्य है आज 54 वीं भगवान परशुराम प्रतिमा स्थापित करने जा रहा हूं। 55 वीं दोस्तपुर जिला पलवल मे होगी। इस अवसर पर महन्त कलुआ भगतजी, पं पुरुषोत्तम शास्त्री, पं भवीचंद शास्त्री, पं करण पाराशर इंजीनियर, पं रामजीलाल सहित भक्तजन उपस्थित रहे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।