फरीदाबाद, 06 जुलाई। सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुकिर्ती गोयल ने आज बुधवार को जिला जेल नीमका में लोक अदालत लगाई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुकीर्ति गोयल की अध्यक्षता में आयोजित लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के 18 केसों पर सुनवाई हुई। इन केसो में से एक केस जिसमें आरोपी चोरी के केस में बंद था। उसे तुरंत छोड़ने के आदेश भी पारित किए गए। इस अवसर पर जेल उप अधीक्षक रामचंद्र व उप अधीक्षक अनिल कुमार, पैनल एडवोकेट नीना शर्मा, जीत कुमार रावत व स्टेनो प्रभात शंकर मौजूद रहे।
सीजेएम सुकिर्ती गोयल ने लगाई नीमका जेल में राष्ट्रीय लोक अदालत
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

