फरीदाबाद,15 जून। सीजेएम कम् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश सुकीर्ति की अध्यक्षता में नीमका जेल में बंदियों के लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया। न्यायाधीश सुकीर्ति की अध्यक्षता में नीमका जेल में जिला सत्र एवं न्यायाधीश कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन वाई एस राठौड़ के दिशा निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बंदियों के लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया। सीजेएम सुकीर्ति के सामने जेल लोक अदालत में 13 केस रखे गए। जिनमे से 4 बंदी काफी लम्बे समय से विभिन्न केसों में बंद थे। नीमका जेल में बन्दियों को कटी सज़ा के बाद उन्हें रिहा करने के आदेश दिए। बंदियों ने जेल लोक अदालत में आगे से किसी प्रकार के गलत काम नहीं करने बारे में आश्वासन दिया। जेल लोक अदालत में जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर, पैनल अधिवक्ता आर सी गोला, मंजुला अरोड़ा व प्रभात श्रीवास्तव तथा अन्य ऑफिस स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
सीजेएम सुकीर्ति ने नीमका जेल में लोक अदालत लगा कर 4 बंदियों को किया रिहा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

