फरीदाबाद, 16 सितम्बर। डीसी विक्रम सिंह के दिशा-निर्देश पर सीईओ जिला परिषद आशिमा सांगवान के कुशल मार्गदर्शन में जिला फरीदाबाद में आज शनिवार को स्वच्छता ही सेवा-2023 के तहत बल्लभगढ़ ब्लॉक के दयाल पुर और शाहपुर कलाँ में आयोजित किया गया। जहां फरीदाबाद जिला में स्वच्छता ही सेवा-2023 के तहत ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान का आयोजन किया गया।
स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत मे पुराने कूडे के ढेरो की सफाई की गई। ग्राम पंचायत दयालपुर और शाहपुर कलाँ की ग्राम पंचायतों ने अपने परिक्षेत्र मे साफ सफाई की।
सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई करते हुए दयालपुर की सरपंच श्रीमती प्रीति ने कहा कि सफाई को हमने अपनी प्राथमिकता पर रखा हुआ है। हम अपने गांव को ग्राम वासियों के साथ मिलकर पूर्णतया साफ रखने के लिए कटिबद्ध है।
– स्वच्छता ही सेवा-2023 में यह किया जा रहा है:-
ग्रामीणों द्वारा अनूठी पहल की भी शुरुआत की गयी है। ग्राम पंचायत में सफाई का संदेश देने के लिए घरों के सामने जगह-जगह जागरूकता बोर्ड, एवं एक पेड़ सहित गमला तथा प्लास्टिक डालने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए डस्टबिन स्थापित कराई जा रही है।वहीं ग्राम पंचायत में ठोस कचरा प्रबंधन यूनिट की स्थापना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत की गयी है।

