Faridabad (अतुल्य लोकतंत्र ): पुलिस आयुक्त फरीदाबाद विकास अरोड़ा आईपीएस ने देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह को समाज सेवा के क्षेत्र में प्रथम श्रेणी का प्रशंसा पत्र तथा ₹5000 नगद पुरस्कार देकर कृतार्थ किया है उक्त सम्मान के लिए डॉ एमपी सिंह ने पुलिस आयुक्त फरीदाबाद का हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।
डॉ एम पी सिंह ने कहा कि हौसला अफजाई करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों का यकीनन कद बड़ा होता है लगातार जनहित और राष्ट्रहित में समाज सेवा करने वालों की पहचान और कद्र करने वाले मिल ही जाते हैं डॉ एमपी सिंह ने कहा कि समाज के कर्मठ सुशील ईमानदार व सुयोग्य लोगों को साथ लेकर चलने वाले और उनको यथा योग्य सम्मान देकर समाज कल्याण के कार्य कराने वाले प्रशासनिक अधिकारी बहुत कम होते हैं लेकिन जो होते हैं वह पूजनीय वंदनीय प्रार्थनीय और प्रेरणा के स्रोत होते हैं डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इस प्रकार के सम्मान पत्र और नगद पुरस्कार आने वाली पीढ़ी के लिए आशा की किरण तथा प्रेरणा होती है और इस प्रकार के सम्मान को प्राप्त करने के लिए समाज के भावी कर्णधार अपने कार्य को समर्पण भाव व ईमानदारी से करने में लग जाते है जिससे देश और समाज का भला होता है ।
Please Leave a News Review