पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने शिक्षाविद समाजशास्त्री ,दार्शनिक प्रो. एमपी सिंह को प्रथम श्रेणी का प्रशंसा पत्र तथा ₹5000 नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

Faridabad (अतुल्य लोकतंत्र ): पुलिस आयुक्त फरीदाबाद विकास अरोड़ा आईपीएस ने देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह को समाज सेवा के क्षेत्र में प्रथम श्रेणी का प्रशंसा पत्र तथा ₹5000 नगद पुरस्कार देकर कृतार्थ किया है उक्त सम्मान के लिए डॉ एमपी सिंह ने पुलिस आयुक्त फरीदाबाद का हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।

डॉ एम पी सिंह ने कहा कि हौसला अफजाई करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों का यकीनन कद बड़ा होता है लगातार जनहित और राष्ट्रहित में समाज सेवा करने वालों की पहचान और कद्र करने वाले मिल ही जाते हैं डॉ एमपी सिंह ने कहा कि समाज के कर्मठ सुशील ईमानदार व सुयोग्य लोगों को साथ लेकर चलने वाले और उनको यथा योग्य सम्मान देकर समाज कल्याण के कार्य कराने वाले प्रशासनिक अधिकारी बहुत कम होते हैं लेकिन जो होते हैं वह पूजनीय वंदनीय प्रार्थनीय और प्रेरणा के स्रोत होते हैं डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इस प्रकार के सम्मान पत्र और नगद पुरस्कार आने वाली पीढ़ी के लिए आशा की किरण तथा प्रेरणा होती है और इस प्रकार के सम्मान को प्राप्त करने के लिए समाज के भावी कर्णधार अपने कार्य को समर्पण भाव व ईमानदारी से करने में लग जाते है जिससे देश और समाज का भला होता है ।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video