फरीदाबाद, 03 अक्टूबर। एचएसएमआईटीसी संयुक्त संघर्ष समिति छंटनीग्रस्त एवं समायोजित कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा तिगांव अनाज मंडी में एक समारोह कर विधायक राजेश नगर का अभिनंदन किया गया। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि विधायक नागर ने उनकी पेंशन शुरू करवाने में बड़ी भूमिका निभाई है, जिसका धन्यवाद करने के लिए उन्होंने यह सम्मान समारोह आयोजित किया है।
इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि मेरे पास जब कर्मचारी नेता आए थे तो मैंने उन्हें वादा किया था कि सरकार के मुखिया के सामने उनकी बात को रखूंगा और उनकी पेंशन शुरू करवाने का प्रयास करूंगा। लेकिन हमारे मुखिया मनोहर लाल ऐसे हैं कि उन्होंने बात को सुनते ही पेंशन शुरू कराने के आदेश कर दिये और आज कर्मचारी अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। नागर ने कहा कि मनोहर सरकार सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास में विश्वास रखती है।
यही कारण है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे के साथ 36 बिरादरी का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज हरियाणा में बिना भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास हो रहे हैं और बिना पर्ची खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बिजली पानी सड़क परिवहन हर क्षेत्र में विकास आपको देखने को मिल रहे हैं।