फरीदाबाद, 11 जुलाई । बल्लभगढ़ के सुभाष कॉलोनी में बीते दिनों किराना स्टोर संचालक अशोक जैन और पड़ोसी दुकानदार शमसुद्दीन पर गोली चलने की घटना ने भाजपा सरकार की लचर कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। इस घटना को लेकर दुकानदारों, व्यापारियों व आम लोगों में सरकार व पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है। इसी कड़ी में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल ने आज पीडि़त दुकानदार व उनके परिजनों से मुलाकात उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें ढांढस बंधाया।
इस दौरान मनोज अग्रवाल ने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि सरकार लोगों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि अपराधी एवं असामाजिक तत्व बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मौन धारण किए हुए है। हालात इस खराब हो गए है कि दिनदिहाड़े अपराधी बेखौफ मुख्य बाजार में लूट की कोशिश को अंजाम देते हुए और फायर करके फरार हो जाते है।

