फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में बदहाल सफाई व्यवस्था, ओवरफ्लो सीवरेज सिस्टम, पानी की किल्लत व टूटी सडक़ों सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर आज जिला कॉर्डिनेटर पूर्व ट्रिब्यूनल सदस्य अनीशपाल व इंटक के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी राजेश आर्य व कांग्रेसी नेता सोनू सलूजा ने दिल्ली स्थित निवास पर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा से मुलाकात कर उनसे विस्तारपूर्वक चर्चा की। कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेशाध्यक्ष को बताया कि शहर में हालात बद से बदत्तर होते जा रहे है, लेकिन सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि व अधिकारी पूरी तरह से जनता की समस्याओं से मुंह फेरे हुए है। पूरे शहर की सडक़ें टूटी पड़ी है, जिसके चलते प्रतिदिन उन लाखों लोगों को परेशानियां पेश आती है, जो नौकरी के लिए दूरदराज क्षेत्रों के लिए आवाजाही करते है। कांग्रेसियों की बात सुनने के बाद प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, खासकर लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में यह सरकार सबसे कमजोर रही है। इस सरकार में अफसरशाही हावी है और अधिकारी मनमानी करके जनता के खून पसीने की कमाई लूट रहे है परंतु सरकार में बैठे नेता चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने प्रदर्शन करेगी और जरूरत पड़ी तो इसको लेकर पूरे प्रदेशस्तर पर बड़ा अभियान भी चलाया जाएगा। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी व संगठन से जुड़ी बातों पर भी बहुत ही सकारात्मक रूप से चर्चा हुई व संगठन को मजबूत करने के लिए भी प्रदेशाध्यक्ष से विचार विमर्श किया गया।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा से मिले कांग्रेसी, फरीदाबाद की बदहाली से कराया अवगत
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

