फरीदाबाद, 04 सितम्बर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि नशे के दुस्प्रभाव व उससे होने वाली हानियों के बारे जागरूक करने के लिए प्रदेशभर में आयोजित “साइक्लोथॉन” यानी जन जागरण साइकिल यात्रा का आगामी 6 सितंबर को जिला फरीदाबाद में भव्य स्वागत किया जाएगा। साथ ही हजारों की संख्या में जिलावासी इस यात्रा से जुड़कर इस यात्रा को सफल बनाने का कार्य करेंगे। डीसी विक्रम सिंह ने आज सोमवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में 6 सितंबर को जिला में आयोजित होने वाली “साइक्लोथॉन” की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की तथा अधिकारीयों को नशे के खिलाफ इस जन जागरण साइकिल यात्रा को भव्य स्वरुप देने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि साइक्लोथॉन को भव्य रूप देने तथा ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा भी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी इंतजाम किए गए हैं। साइक्लोथॉन को लेकर स्कूल व कॉलेजों के बच्चों सहित जिला के युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि हरियाणा सरकार द्वारा यह पहल युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए ही शुरू की गई है।

