वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025(सीनियर्स एंड मास्टर्स) गेम्स में डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के छात्र कुनाल ने रजत पदक प्राप्त किया | छत्तीसगढ़ के रायपुर में 16-20 जुलाई को हुई प्रतिस्पर्धा में कुनाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ‘माइनस 91 लो-किक’ श्रेणी में द्वितीय स्थान हासिल किया | महाविद्यालय पहुँचने पर छात्र का जोरदार स्वागत किया गया | महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र कुमार ने विजेता छात्र को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी | प्राचार्या ने बताया कि कुनाल बीबीए तृतीय वर्ष में अध्ययनरत है और काफी मेहनती है | उन्होंने इस सफतलता का श्रेय छात्र को दिया और भविष्य में होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं की बेहतर तैयारी के लिए प्रेरित किया |
नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में डीएवी शताब्दी के छात्र का सिल्वर मेडल
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

