फरीदाबाद। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को एफएमडीए अधिकारियों, सरपंचों और संबंधित विभागों के साथ बैठक कर भूजल पुनर्भरण हेतु जल निकाय तैयार करने और बुढ़िया नाला से जुड़े विषयों पर चर्चा की।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थलों को जल निकाय के लिए चिन्हित किया गया है, उनकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो ग्राम पंचायतें भूमि उपलब्ध करवाना चाहती हैं, वे जल्द से जल्द प्रस्ताव पारित कर भेजें, ताकि प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके।
उन्होंने कहा कि जल संरक्षण केवल पर्यावरण आवश्यकता नहीं, बल्कि भविष्य की जीवन रेखा है। भूजल पुनर्भरण की यह पहल जिले में सतत जल प्रबंधन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। बैठक में डीडीपीओ प्रदीप कुमार, एफएमडीए प्रतिनिधि, ग्राम सरपंच व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बुढ़िया नाला से संबंधित लंबित कार्यों पर भी मंथन हुआ।

