फरीदाबाद। उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज वीरवार को मोहना सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर मौके पर स्थिति का जायजा लिया और फील्ड पर तैनात अधिकारियों को ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निरंतर प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय रहें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फरीदाबाद जिले में बीते 24 घंटों के दौरान हुई भारी वर्षा और यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि के चलते कई क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई संकलित रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 89 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें मोहना में 17 मिमी, फरीदाबाद और दयालपुर में 14-14 मिमी, बल्लभगढ़ में 13 मिमी, बदखल और तिगांव में 10-10 मिमी, गौंच्छी में 7 मिमी तथा धौज में 4 मिमी वर्षा शामिल रही।
इस प्राकृतिक आपदा से जिले के कुल 27 गाँव प्रभावित हुए हैं। बाढ़ की मार से जिले में आवासीय और कृषि दोनों स्तरों पर नुकसान हुआ है। अब तक 260 मकान आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं। वहीं फसलें भी बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनका आकलन किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का कार्य निरंतर जारी है। प्रशासन द्वारा अब तक 603 लोगों को सुरक्षित निकालकर जिले में स्थापित 12 सक्रिय राहत शिविरों में ठहराया गया है। इन शिविरों में सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिनमें स्वच्छ पेयजल, भोजन, चिकित्सा सुविधा, बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था तथा पशुओं के लिए चारा और पशु-चिकित्सा सेवाएँ भी शामिल हैं। राहत एवं बचाव कार्यों को और तेज़ी से अंजाम देने के लिए राज्य स्तर से भी सहायता ली जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ की 7 सदस्यीय टीम, राज्य पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें तथा 6 नावें लगातार तैनात हैं।
प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में डटे हुए हैं तथा गाँव-गाँव जाकर राहत सामग्री वितरण और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। स्थिति की निरंतर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम को 24म7 सक्रिय रखा गया है और नदी के जलस्तर व मौसम विभाग की रिपोर्ट पर लगातार नजर रखी जा रही है। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि प्रशासन पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ हालात का सामना कर रहा है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया है कि किसी को भी सहायता से वंचित नहीं रखा जाएगा। उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और जल्द से जल्द प्रशासन द्वारा चिन्हित सेफ होम व राहत शिविरों में पहुँचें ताकि उन्हें समय पर सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा सकें।

