फरीदाबाद, 27 दिसम्बर। डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा थाना छायंसा में गांवों के सीनियर सिटीजन और आमजन को महिला विरुद्ध अपराध, साइबर अपराध व नशा के दुष्परिणाम और वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के बारे में जागरूक किया।
प्रोग्राम में एसीपी विष्णु प्रसाद, सीनियर सिटीजन प्रभारी माया देवी और थाना प्रबंधक छायंसा ब्रह्मजीत सिंह व थाना पुलिस मौजूद रही इस के साथ गांव के आमजन व वरिष्ठ नागरिकों में सुंदर पाल सिंह, महिपाल सिंह, इंद्रजीत, रणवीर सिंह, तेजपाल सिंह, राजपाल भाटी, देवेंद्र नंबरदार (गांव छायंसा), रामनिवास ,धर्मेंद्र सिंह गांव नवादा से व क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे।
डीसीपी बल्लबगढ़ ने वरिष्ठ नागरिकों का हाल-चाल पूछ उनकी देखभाल या किसी अन्य प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीसीपी ने बताया कि एरिया में रह रहे वरिष्ठ नागरिक किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उन्हें किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। बुजुर्गों की दवा पानी या देखभाल के लिए वरिष्ठ नागरिक कमेटी बनाई गई है जो बुजुर्गों का पूरा ध्यान रखती है।

