फरीदाबाद। हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ का बल्लभगढ़ में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ भव्य शुभारंभ किया गया। अटल नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही, एसडीएम मयंक भारद्वाज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाना है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। पहले चरण में वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम वाले परिवारों की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना से लगभग 19 से 20 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से इस योजना के लिए एक ऑनलाइन मोबाइल एप लॉन्च किया, जिसके माध्यम से लाभार्थी स्वयं पंजीकरण कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने इसे महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया और सभी पात्र महिलाओं से योजना का लाभ लेने हेतु पंजीकरण करवाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया तथा पात्र महिलाओं का पंजीकरण भी किया गया। योजना के लिए आधार कार्ड एवं परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लाभार्थियों का चयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
इस मौके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, मार्केट कमेटी बल्लभगढ़ के चेयरमैन संजीव बैंसला, पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद महेश गोयल, पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद किरण बाला, एसएमओ डॉ.टी.सी. डीडवाल, डॉ. गजराज, एसडीओ राकेश शर्मा, गौरव विरमानी, जेपी मास्टर, गुलशन बंसल, राजन छाबड़ा, स्वराज भाटी, सुषमा यादव, अंबिका शर्मा, बबली प्रधान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

