फरीदाबाद, 30 जनवरी। चुनाव प्रभारी नियुक्त होने के बाद पहली बार फरीदाबाद पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं चुनाव प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि हार मेरी कुण्डली में नहीं है, हम दस की दस लोकसभा सीटें जीतेंगे।
वे फरीदाबाद लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यालय शुभारंभ अवसर पर बिप्लब देब ने दहाड़ लगाई कि देश और प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने से कोई भी ताकत नहीं रोक सकती, क्योंकि हरियाणा की जनता भाजपा के साथ है। मोदी-मनोहर की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता खुश है।
उन्होंने इस मौके पर जमकर मुख्यमंत्री मनोहर और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी की तारीफ की । श्री देब ने मुख्यमंत्री को ईमानदार और प्रदेश अध्यक्ष को विनयी स्वभाव का बताया। भाजपा प्रभारी ने कांग्रेस पर जमकर वार भी किए।
श्री देब ने कहा कि हरियाणा की जनता हमारे साथ है और जनता जनार्दन के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के दम पर दसों लोकसभा सीटें भाजपा जीत रही है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी कुंडली में हार नहीं है, इसलिए हरियाणा में भी सभी 10 की दस लोकसभा सीट जीतेंगे। प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस में प्रधानमंत्री बनने के लिए गांधी परिवार में जन्म लेना होगा।
इससे पहले फरीदाबाद में प्रदेश प्रभारी व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के संबोधन को एलईडी पर लाइव सुना।
बिप्लब कुमार देब ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जीत कोई दिला नहीं सकता, बल्कि जीत आपके स्वभाव में होनी चाहिए। मोदी जी के स्वभाव में ही जीत है।
हमारा नसीब अच्छा है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का सौभाग्य मिला है। प्रधानमंत्री मोदी का अहसास कभी हमें हारने नहीं देगा।
उन्होंने कहा कि जहां चैलेंज नहीं होता वहां काम करने में मजा भी नहीं आता। हमारे सामने भी विपक्ष होना चाहिए। मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व में दक्षिणी भारत में भी इस बार भाजपा जीत का परचम लहराएगी।
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मोदी सर्वमान्य है। आज हर व्यक्ति मोदी का नाम लेकर जुड़ना चाहता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक और सामरिक ताकत के रूप में उभरा है।
मोदी जी के नेतृत्व में भारत का मान और सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। उन्होंने आह्वान किया कि भाजपा का कार्यकर्ता मोदी से प्रेरणा लेते हुए बिना पद की लालसा के काम करते रहें। भाजपा में ही यह कल्चर है कि कार्यकर्ता ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

