फरीदाबाद। कालिंदी हिल रेजिडेंट वेलफेयर एसो. के प्रतिनिधिमंडल ने सोसायटी में व्याप्त समस्याओं को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात की और उन्हें एक मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर मुख्य रुप से सोसायटी के प्रधान पंकज अग्रवाल, समाजसेवी राजीव छिब्बर, गौरव शर्मा, हेमंत शर्मा, कुलदीप जाखड़, युग ठाकुर, राजीव बैंसला, पारस राम अरोड़ा, श्री गोयल आदि मौजूद थे।
मांगपत्र में सोसायटी सदस्यों ने एक बोरवेल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग करवाने तथा स्ट्रीट लाईट इत्यादि लगवाने की मांग रखी, जिन्हें सुनने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने तुरंत ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन करके उक्त समस्याओं को दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने सोसायटी के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा और सोसायटी में बोरवेल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम वह एमपी कोटे से लगवाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने सोसायटी के सभी सदस्यों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और कहा कि आपकी सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा क्योंकि आप सभी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकारें चुनी है और यह सरकारें काम में विश्वास रखती है।

