फरीदाबाद। भारत सरकार के भारी उद्योग और ऊर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि दृढ़ निश्चय सफलता का मूल मंत्र है। खिलाड़ियों का अपना दृढ निश्चय तय होता है और खिलाङी अपना निश्चय के अनुसार ही लक्ष्य पूरा करके देश, प्रदेश, जिला व परिवार का नाम रोशन करेंगे।
केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृषणपाल गुर्जर ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ- 2023 के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि फरीदाबाद की धरती पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों का फरीदाबाद वासियों की तरफ से तहे दिल से स्वागत करता हूं।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर खेल परिसर सेक्टर-12 में ज़िला फरीदाबाद में राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ आज सोमवार से शुरू कर उपस्थित खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को सम्बोधित कर रहे थे। शुभारंभ समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने शिरकत की। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ शुभारंभ उद्घाटन कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में शुरू हुआ।

