Faridabad: ओल्ड फरीदाबाद क्यूआरजी अस्पताल के निकट प्रथम श्री श्याम संर्कीतन महोत्सव का आयोजन महाराज श्री श्याम सिंह जी चौहान के पवन सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत खाटू श्याम जी की पूजा अर्चना से हुई जिसमें विधायक नीरज शर्मा, विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा,पूर्व मंत्री विपुल गोयल,पूर्व विधायक ललित नागर,कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक,कृष्ण पहलवान,सचिन सरपंच भनकपुर,सुरेन्द्र शर्मा बबली,लखन सिंगला,रोहित सिंगला,महिला जिलाध्यक्ष गजना लांबा,विहान प्रताप सिंह,बिजेन्द्र कुमार,सचिन सैनी,विरेन्द्र सिंह असिसटैट खजाना कार्यालय,चुन्नी लाल,हीरालाल मेडिकल,नगर निगम मुख्य अभियंता रामजीलाल,सचिन शर्मा व टोनी पहलवान ने खाटू श्याम जी की आरती करके उनसे आर्शीवाद लिया और परिवार के लिए मंगल कामना की। इस मौके पर गायक जसबीर सिंह(दिल्ली),मोनू वर्मा(पलवल) और राशि पाटनी(दीदी) द्वारा गाए गए सुन्दर सुन्दर भजनों पर भक्त खूब नाचे। भक्तों ने भी भजन ंदुखों की धूप में तू छांव बनकर आया है,मेरी तकलीफ को तूने हर बार अपनाया है। कैसे करूं तेरा शुक्रिया मेरे श्याम बाबा,तूने ही तो मुझ कंकर को हीरा बनाया है गाकर पूरे वातावरण को श्याममय बना दिया। इस कार्यक्रम के आयोजक दिनेश कुमार थे जिन्होनें अपने पुत्र आदित्य और पुत्री यशिका के जन्मदिवस पर इतने सुन्दर और मनमोहक श्री श्याम संर्कीतन महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर बसंत कुमार,कुलदीप कुमार,कृपाल सिंह,विरेन्द्र सिंह,रमेश कुमार,ईशप्रीत,कृष्णा,अमन,पवन,
श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के संर्कीतन महोत्सव में झूमें भक्त
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

