जिला में आगामी 24 मार्च को 5 जगहों पर होगा मॉक ड्रिल का आयोजन
फरीदाबाद। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर प्राकृतिक अथवा अन्य किसी भी आपातकाल से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए मॉक ड्रिल की जाती है। इस मॉक ड्रिल में आपात परिस्थिति से निपटने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों के आपसी तालमेल को भी परखा जाता है। अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अपराजिता ने बताया कि 24 मार्च को जिला में चिन्हित 5 जगहों पर जिला प्रशासन व राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) द्वारा संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल की सभी जगहों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर सम्बंधित सभी विभागों की ड्यूटी भी सुनिश्चित की गयी। आगामी 24 मार्च 2023 को जिला फरीदाबाद में 5 जगह एक दिवसीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
Please Leave a News Review