फरीदाबाद । मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने पुलिस विभाग स्पेशल आफिसर/कम्युनिटी पुलिसिंग एण्ड आऊटरीच कार्यक्रम ने हरियाणा उदय/आउट रिच के तहत प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा कर जिला वार प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
विडियो कान्फ्रेंस के जरिये आयोजित बैठक में डीसी विक्रम सिंह ने जिला फरीदाबाद में हरियाणा उदय अभियान के तहत आयोजित क्रियान्वित की गई की विस्तृत जानकारी बताई। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा अभियान में जिला फरीदाबाद की उल्लेखनीय भागीदारी हो रही है। गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश को नशे के दलदल से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेतृत्व में “नशा मुक्त हरियाणा अभियान” चलाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश में नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। ड्रग की आपूर्ति और मांग की श्रंखला को तोड़ने के लिए ड्रग तस्करों पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है।

