फरीदाबाद, 07 दिसम्बर। एडीसी आनन्द शर्मा की अध्यक्षता में आगामी जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 2023 के लिए हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सेमिनार, झाकियों सहित तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई है। दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर एडीसी ने अधिकारियों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों संग बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा की गई। गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, सेमिनार व शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
एडीसी आनंद शर्मा ने कहा कि आगामी 22 व 23 दिसंबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करें। एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि 22 से 23 दिसंबर दो दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर सेक्टर-12 में आयोजित किया जाएगा।
एडीसी आनन्द शर्मा ने आज वीरवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आगामी 22 से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों और धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

