लैंगिक असमानता पर जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण दिवस का आयोजन

District level one day training day organized on gender inequality
District level one day training day organized on gender inequality

फरीदाबाद, 18 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद के द्वारा लैंगिक असमानता पर खंड विकास एवं पंचायत, फरीदाबाद के सभागार में जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रीमती सतबीर छाबरा, उप निदेशक, महिला विकास शाखा,एन आईपीसीसीडी/ NIPCCD, नई दिल्ली द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ  प्रशिक्षण दिया।

बता दें कि जिला फरीदाबाद में लिंगानुपात कम होता जा रहा है। जिससे जिला में लड़कियों की संख्या लड़कों की तुलना में दिन बी दिन कम होती जा रही है। जो की चिंता का विषय है। एक दिवसीय  प्रशिक्षण में बारीकी से जानकारी देते हुए  बताया गया कि जिला फरीदाबाद की इस स्थिति में सुधार लाने के लिए सभी लोगों में जागरूकता होनी चाहिए। वहीं बेटियों को भी बेटों के सामान मौके देने चाहिए। ताकि वे भी सभी क्षेत्रों में उन्नति करें।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बहुत से कार्यक्रम बच्चियों का जन्मदिन मनाना, बेटी के जन्म पर कुआं पूजन, महिला गौष्ठी, गृह भ्रमण इत्यादि किये जाते हैं। जिससे आम जनता को जागरूक करने के लिए बेहतर कदम साबित होगा। 

एक दिवसीय प्रशिक्षण में जिला की सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, पुलिस विभाग तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, नव निर्वाचित सरपंच, वन स्टॉप केंद्र प्रशासिका, सुपरवाइजर तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

पीओ आईसीडीएस श्रीमती मीनाक्षी चौधरी ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और अन्य का धन्यवाद किया।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।