फरीदाबाद, 25 मई । एडीसी अपराजिता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में फरीदाबाद जिला में नशा करने वालों और नशीले पदार्थों के बेचने वालों की गम्भीरता से निगरानी हो। एडीसी अपराजिता आज वीरवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नशा तस्करी तथा नशाखोरी के खिलाफ बेहतर क्रियान्वयन के लिए सख्त से सख्त कार्यवाही करने बारे समीक्षा बैठक में मंत्रणा कर रही थी। एडीसी अपराजिता ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से गुप्त कार्यवाही शुरू कर रखी है।
जिला फरीदाबाद में नशे की सप्लाई बेधड़क जारी ना हो, ऐसे हालात को देखते हुए सरकार ने अब नशे को काबू करने के लिए गंभीरता से कार्यक्रम चला रही है। समीक्षा बैठक में डीसीपी हेडक्वॉटर हरेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि नशे को हम समाज के किसी एक वर्ग से नहीं जोड़ सकते। समाज में सभी वर्गों में हमे नशा करने वाला व्यक्ति मिल जायेगा।
Please Leave a News Review