पलवल, 03 नंवबर/ अतुल्य लोकतंत्र ब्यूरो जिलाधीश नेहा सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा 22 (।) और 23 (॥) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शनिवार 04 नवंबर को हथीन के विधायक प्रवीण डागर द्वारा गांव लालवा, रजोलका, यादूपुर व कारना में आयोजित किए जाने वाले जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाना के एसएचओ की भी ड्यूटी लगाई गई है।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार गांव लालवा, रजोलका, यादूपुर व कारना क्षेत्र हेतु बीडीपीओ पलवल नरेश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ एसएचओ सदर व एसएचओ शहर और जनसंवाद कार्यक्रम के संबंध में ट्रैफिक प्रबंधन व कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पलवल के तहसीलदार प्रेम प्रकाश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व एसएचओ ट्रैफिक की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट दंड प्रक्रिया संहिता-1973 में निहित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे। इस दौरान एसडीएम पलवल ऑवरऑल इंचार्ज रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Atulyaloktantranews.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें अतुल्य लोकतंत्र न्यूज़ YouTube चैनल

