फरीदाबाद –जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद एवं अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को संस्कृति से जोड़ने का काम किया गया जितेंद्र यादव रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य यही रहता है कि समाज में आर्थिक रूप से कमजोर जो अंतिम छोर पर खड़े हैं, उन लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए, जिससे बेहतर कल का सपना देख कर आगे चल सके, जिला उपायुक्त दिशा निर्देश अनुसार आज इन बच्चों को मेला प्रांगण में घुमाया जा रहा है, हमारी संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे, मेला अधिकारी राजेश जून ने बताया कि जिला प्रशासन एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से हमें पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें इन बच्चों को मेला घुमाने के लिए बोला गया था। हमारे उच्च अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेते हुए तुरंत प्रभाव से बोला कि यह प्रशासन के द्वारा बहुत ही शानदार कार्य है। बच्चों को मेल में अवश्य घुमाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष की संस्कृति एवं विदेशों से आए हुए हमारे लोगों के बीच में जब वह बच्चे घूमेंगे तो अवश्य ही इन्हे बेहतर लगेगा। सरकार का सदैव उद्देश्य यही रहता है कि हम ज्यादा से ज्यादा सभी वर्ग को लाभ पहुंचा सकें।
जिला ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने बताया कि ग्रीन फील्ड में एक सिलाई केंद्र खोला गया है। आसपास झुग्गी झोपड़ियां हैं उन बच्चों को सिलाई केंद्र में शिक्षा देने का भी कार्य किया जा रहा है। आज उन बच्चों को मेला घुमा कर समाज की मुख्यधारा से भी जोड़ा जा रहा है। हमारी ओर से विशेष ध्यान रखा गया है कि उनके साथ के केयर टक्कर भी है। जो की पूरी सावधानी के साथ इन बच्चों को मेला भ्रमण करवाएगी। हम विशेष रूप से विशंभरा सेवा न्यास समिति की हरियाणा प्रांत की संयोजिका रजनी गुलाटी, सचिव सुषमा तोलम्बिया समस्त नारी शक्ति को नमन करते हैं जो इस पुनीत कार्य में लगे हुए हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का भ्रमण करवाया गया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

