– मतदान हेतु अधिकारी प्राधिकृत किये गए
फरीदाबाद। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्यों में से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव तथा जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों में से प्रधान व उपप्रधान का चुनाव नियमानुसार करवाया जाना है।
उन्होंने आगे बताया कि उक्त प्रथम बैठक करवाने तथा पंचायती समिति के निर्वाचित सदस्यों में से अध्यक्ष/उपाध्यक्ष तथा जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों में से प्रधान/उप प्रधान का चुनाव करवाने हेतु अधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है। दिनांक 24 दिसंबर, प्रातः 11:00 बजे जिला परिषद फरीदाबाद के प्रधान व उप-प्रधान के मतदान हेतु अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता को प्राधिकृत किया गया है। बैठक सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के कमरा नंबर 106, प्रथम तल में आयोजित की जाएगी। फरीदाबाद, तिगांव व बल्लभगढ़ में पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव हेतु मतदान दिनांक 24 दिसंबर, दोपहर 02:00 बजे किया जाएगा। एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया को फरीदाबाद, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद को बल्लभगढ़ व एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल को तिगांव में मदतान हेतु प्राधिकृत किया गया है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला परिषद के प्रधान/उप-प्रधान व पंचायत समिति के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का चुनाव नियमानुसार करवाने के बाद इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा, पंचकूला को भिजवाई जाएगी।

