फरीदाबाद,21 मार्च।
कर्मचारी संघों एवं केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 28-29 मार्च को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बिजली कर्मचारी बढ़-चढ़कर शामिल होंगे। यह निर्णय सोमवार को सेक्टर 7 में आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के अतिरिक्त सर्कल सचिव रामचरण की अध्यक्षता में सर्कल कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा, सीटू के राज्य सचिव वीरेंद्र मलिक,आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी, डिप्टी जरनल सेकेट्री जितेंद्र तेवतिया, सचिव बिजेंद्र फोगाट, केन्द्रीय कमेटी के सदस्य विनोद शर्मा, डालचंद शर्मा व सर्कल सचिव कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे। बैठक में सब डिवीजनों के आपरेशन व मेंटीनेंस के काम को निजी हाथों में सौंपने की कड़े शब्दों में निन्दा की। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी व डिप्टी जरनल सेकेट्री जितेंद्र तेवतिया ने कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि 28-29 मार्च की राष्ट्रव्यापी पुरानी पेंशन बहाली, ठेका कर्मियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, नेशनल मुद्रीकरण पाइपलाइन योजना के तहत सरकारी विभागों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपने, खाली पड़े लाखों पदों को पक्की भर्ती से भर बेरोजगारों को रोजगार देने, बिजली संशोधन बिल 2021, लेबर कोड्स, नेशनल एजुकेशन पालिसी को रद्द करने,डीए के एरियर का भुगतान करने, एचआरए का स्लैब में बदलाव करने,एक्स ग्रेसिया रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तों को हटाने और डीसी रेट कर्मियों को भी उक्त लाभ देने आदि मांगों को लेकर की जा रही है। सर्कल कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मुद्दों और इनके प्रति सरकार एवं बिजली निगम मैनेजमेंट के रवैए की जानकारी देने के लिए सभी सभी सब डिवीजनों में गेट मीटिंग की जाएगी। इसके अलावा सभी बिजली शिकायत केन्द्रों,सब स्टेशनों,डिवीजनों व सर्कल में कर्मचारियों से संपर्क करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बैठक में एएचपीसी वर्कर यूनियन के यूनिट के पदाधिकार करतार सिंह, दिनेश शर्मा, धर्मेंद्र तेवतिया, देवेंद्र त्यागी, असरफ खान, मुकेश लांबा, रामकेश, परवेश, नीरज कुमार, मुकेश लांबा, कुलदीप कुमार, गजेंद्र, वेदप्रकाश,मनदीप कौशिक आदि मौजूद थे।
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी, एमपीएचडब्ल्यू व स्वास्थ्य सुपरवाइजर भी हड़ताल में शामिल होंगे।
राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के प्रधान सोनू सोया की अध्यक्षता में बीके अस्पताल में बैठक का आयोजन किया गया। जिला सचिव किरण सिंह द्वारा संचालित इस बैठक में सभी ठेका कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में सर्व सम्मति से 28-29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने का फैसला लिया गया। बैठक करने के उपरांत ठेका कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए सिविल सर्जन को हड़ताल का नोटिस दिया। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व एमपीएचई एसोसिएशन के जिला प्रधान जितेंद्र मोर भी उपस्थित थे।

