फरीदाबाद। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आज निगम मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में शहर के पंजीकृत वास्तुकारों/आर्किटेक्ट एसोसिएशन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य निगम क्षेत्र में कमर्शियल और रिहायशी भवनों के नक्शे पास कराने की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सरल तथा सुगम बनाना था, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बैठक में फरीदाबाद के लगभग 40 पंजीकृत आर्किटेक्ट ने भाग लिया और अपने सुझाव निगम आयुक्त के समक्ष रखे। वास्तुकारों ने नक्शा पास कराने की प्रक्रिया, पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने, ड्राइंग की तकनीक ताओं और समयबद्ध अनुमोदन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्पष्ट निर्देश है कि नागरिकों को भवन निर्माण से संबंधित किसी भी कार्य के लिए निगम कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े और उन्हें डिजिटल माध्यम से ही सुचारू व तेज सेवा उपलब्ध हो। इसी दिशा में यह बैठक आयोजित की गई है।
आयुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पोर्टल के माध्यम से आर्किटेक्ट द्वारा अपलोड की गई ड्राइंग यदि पूरी तरह से सही है और सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करती है, तो ऐसे मामलों में बिना देरी किए तुरंत नक्शा अनुमोदित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अनावश्यक आपत्तियों और फाइलों को लंबित रखने की प्रवृत्ति को समाप्त किया जाएगा, जिससे नागरिकों और वास्तुकारों दोनों को राहत मिलेगी। निगम आयुक्त ने वास्तुकारों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और आवश्यक सुधारों को जल्द ही लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम और वास्तुकारों के बीच बेहतर समन्वय से फरीदाबाद शहर के व्यवस्थित विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा, सीटीपी धर्मपाल, सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लो, आईआईए हरियाणा चैप्टर के चेयरमैन विवेक लोबानी सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
नक्शा पास प्रक्रिया को सुगम बनाने पर जोर, निगम आयुक्त ने आर्किटेक्ट्स के साथ की बैठक
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।

