फरीदाबाद : सेक्टर 15 कम्युनिटी सेंटर में आयोजित श्री हनुमान चालीसा जी पाठन प्रतियोगिता में श्री सनातन सीनियर सेकंडरी स्कूल, 1-बी ब्लॉक के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में जिले के कई स्कूलो ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में श्री सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 1बी ब्लॉक के कुल 117 बच्चों ने भाग लिया और शानदार जीत हासिल की और इसी शानदार जीत के साथ विद्यार्थियों ने कुल 82 पुरस्कार भी प्राप्त किए ।
श्री सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 1बी- ब्लॉक के बच्चों ने ना केवल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया साथ ही सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। श्री हनुमान चालीसा जी पाठ को लेकर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में लैपटॉप, द्वितीय पुरस्कार डेस्कटॉप कंप्यूटर ( P. C.) वितरित किया गया और दोनो ही पुरस्कार श्री सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल , 1बी- ब्लॉक के बच्चों को मिले। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार के रुप में 21 साइकिलें वितरित की गई।
Please Leave a News Review