Faridabad: अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ प्रांगण में आज दिनांक 20-11-2021 को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्णकान्त गुप्ता जी की प्रेरणा व निर्देशानुसार समय -समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। प्राचार्य जी के दिशा निर्देशन व सह-प्राचार्या श्रीमती कमल टंडन की अध्यक्षता में पोलिटिकल साइयन्स फ़ोरम के अंतर्गत एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय “सुगम चुनाव में प्रोद्योगिक तकनीक का उपयोग” था । इसका उदेश्य सुगम व निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव में तकनीक के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी है या नहीं । जैसे की कंप्यूटरीकृत डेटाबेस का निर्माण, व्यापक फोटो इलेक्टोरल सेवा, फर्जी और डुप्लीकेट एंट्री को खत्म करने के लिए, मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन द्वारा वोटर आई कार्ड दिव्यांगों के लिए ईवीएम की बैलेट यूनिट पर ब्रेल साइनेज होना आदि। इस प्रतियोगिता में 11 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल (एम०ए० इंग्लिश द्वितीय वर्ष ), ने द्वितीय स्थान कोमल ( बी० ए० तृतीय वर्ष) ने व तृतीय स्थान सोनल ( बी० ए०तृतीय वर्ष) ने प्राप्त किया। तथा सांत्वना पुरस्कार प्रिया नेहरा बी० ए० द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका राजनीतिक शास्त्र की विभागाध्यक्षा डॉ० रितु व सहायक प्रोफ़ेस्सर उदिता कुंडू ने निभायी ।
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

