फरीदाबाद, 17 अगस्त । एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि चिन्हित गरीब परिवारों के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनकी पढ़ाई लिखाई सहित हर जरूरत सरकार द्वारा पूरी की जाएगी। स्लम बस्तियों के बच्चों के पुनर्वास लिए प्रशासन द्वारा आज वीरवार को दूसरा कैम्प एसी नगर में लगाया गया है। जहां एडीसी आनन्द शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में आज जिला में चिन्हित किए गए गरीब बच्चों को सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई।
एडीसी आनन्द शर्मा जिला प्रशासन द्वारा एसी नगर में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक बेसहारा एवं झुग्गी झोपड़ियों व स्लम क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के पुनर्वास के लिए कैम्प का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। एडीसी ने कहा कि इन कैंपों में गरीब परिवारों और दिव्यांगजन बच्चों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है।
जिला फरीदाबाद में लगभग 1637 ऐसे बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है। ऐसे बच्चों के क्षेत्र में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

