फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों द्वारा साइबर अपराधियों पर कारगर कार्रवाई कर एक सप्ताह में 26 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 से 30 मई तक साइबर पुलिस की टीमों ने 8 मुकदमों को सुलझाते हुए 26 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना सेंट्रल का 03, एनआईटी 02 व साइबर थाना बल्लभगढ़ के 03 मामले शामिल हैं।
इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने कार्रवाई करते हुए 40,90,500/-रुपये बरामद किये हैं। 144 शिकायतों का निस्तारण किया है तथा ₹3,76,734/- बैंक खातों में ब्लॉक कराये हैं। गिरफ्तार आरोपियों में विशाल गिरी, प्रिंस चौधरी, हिमांशु शर्मा, विशाल निरंकारी, लक्ष्मण, हेमंत जैन, सुमित कुमार, विवेक कुमार मिश्रा, विक्की सिंह चौहान, राकेश कुमार, सुशांत, रितिन दिलीप, पिंकू यादव, अंकित राजानी द्रोण कुमार, जय प्रताप, राकेश, आदित्य जनागल, साहिल वर्मा, गौतम कुमार, वैभव गजानन, अनिल लोहानी, सौरव मीना, विवेक मीणा, नेईम व रामविलास का नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल तकनीक के दौर में लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं मिल रही है। लोग अपने ज्यादातर काम करने के लिए तकनीक पर ही निर्भर हैं। साइबर अपराधी इस निर्भरता का फायदा उठा कर लोगों को साइबर अपराध का शिकार बनाते है। ठगी के लिए साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न प्रकार से लालच व डर दिखाकर ठगी को अंजाम देते हैं, जिनमें टेलीग्राम टास्क फ्रॉड, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करना, क्यूआर / यूपीआई के माध्यम से लोगों के खाते में पैसे डलवाने का लालच देना, बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी प्राप्त करना प्रमुख है। साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें तथा पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत करें।

