फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के आवास बोर्ड द्वारा बीपीएल/ईडब्ल्यूएस, डिफेंस के अंतर्गत आने वाले रद्द फ्लैट्स के रिफंड की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। इस कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के उद्देश्य से पीएमएस पोर्टल के माध्यम से लागू किया गया है। मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने पहले ही धनराशि को मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत तीन महीने के अंदर सभी पात्र यात्रियों को धनवापसी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस कार्य को गति देने के लिए हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में “समाधान शिविर” स्थापित किया जा रहा है। लाभार्थी हरियाणा हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी कार्यालय में अपने बैंक की डिटेल के साथ सभी दस्तावेज़ लेकर किसी भी कार्य दिवस पर जाकर रिफंड के लिए आवेदन कर सकता है।
फरीदाबाद जिले में केवल स्क्रैप की गई योजनाओं को शामिल किया गया है, जिसमें बोर्ड द्वारा नामांकित किया गया है। इसमें जिले के 867 फ्लैट शामिल हैं। यह फ्लैट्स फ़रीदाबाद (ईडब्ल्यूएस/बीपीएल): 4530, 10215, 7821, 1608 (स्क्रैप्ड स्कीम, रक्षा) एसईसी-76, एसईसी-91 पीएच-आई, एसईसी-81 पीएच-आई, सेक्टर 39, सेक्टर 65 टाइप ए-बी, सेक्टर 70, सेक्टर 8 के फ्लैट्स शामिल है।

