फरीदाबाद, 28 अगस्त । नूंह प्रकरण के संबंध में आज फरीदाबाद पुलिस की मुस्तैदी और आमजन के सहयोग से माहौल बिल्कुल शांतिपूर्ण रहा और किसी भी प्रकार की कोई उपद्रवी या हिंसात्मक घटना घटित नहीं हुई। पुलिस आयुक्त ने स्वयं फील्ड पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और पुलिस नको पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देकर आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए इंटरस्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस नाकों को चेक किया गया। इस अवसर पर उनके साथ डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान, डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल, जॉन के एसीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
नूंह प्रकरण के चलते फरीदाबाद में पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी और किसी भी प्रकार की हिंसात्मक घटना को रोकने के लिए दंगा निरोधक पुलिस बल की चार कंपनियां तैयार करके उनको फील्ड ड्यूटी में तैनात किया गया ताकि किसी भी प्रकार की उपद्रवी घटना घटित न हो सके। साइबर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की संदिग्ध पोस्ट करने वालों की पहचान करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

