फरीदाबाद। पुलिस अपराध व अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शिकायतकर्ता हरपाल वासी कैली ने बताया कि उनका रिकवरी वैन का काम है। 10 दिसंबर को उनके पार्टनर का लड़का प्रतीक हिसाब करने के लिए कैली बाय पास स्थित उनके ऑफिस आया था। वहां प्रतीक और शिकायतकर्ता के ड्राइवर पप्पू (शिकायतकर्ता की मौसी का लड़का) के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद प्रतीक धमकी देकर वहां से चला गया।
थोड़ी देर बाद प्रतीक तीन अन्य लड़कों के साथ फिर ऑफिस आया और पप्पू के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान प्रतीक ने चाकू निकालकर पप्पू पर दो बार वार किया। शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतीक वासी (रजा नाहर सिंह कॉलोनी) और सचिन वासी (शिवाजी नगर, फरीदाबाद) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी संलिप्तता कबूल की। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और पप्पू के सुरक्षित इलाज का भी ध्यान रखा जा रहा है। इस कार्रवाई से फरीदाबाद पुलिस की जनता के बीच सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के प्रति तत्परता स्पष्ट होती है।
फरीदाबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

