फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देशों के तहत महिला थाना की ईआरवी (इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) टीम और दुर्गा शक्ति टीम महिला सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने में लगातार सराहनीय कार्य कर रही है। इसी क्रम में जुलाई माह के दौरान रात्रि के समय अपने गंतव्य तक पहुंचने में असमर्थ 32 महिलाओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद पुलिस द्वारा नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
महिला थाना की ईआरवी और दुर्गा शक्ति टीम रात के समय ऐसी महिलाओं की मदद कर रही है जिन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट न मिलने या अन्य कारणों से अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी होती है। जून माह में भी इन टीमों ने 32 महिलाओं को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया था।
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधिकारियों ने ईआरवी और दुर्गा शक्ति टीम को निर्देश दिए हैं कि रात्रि गश्त के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता से निगरानी करें और यदि कोई महिला या बच्चा असहाय या असुरक्षित महसूस करता हो, तो उसे सुरक्षित घर तक पहुंचाने में मदद करें।
पुलिस ने अपील की है कि यदि रात्रि में किसी महिला को कोई साधन या पब्लिक ट्रांसपोर्ट न मिले और वह असुरक्षित महसूस करे, तो वह तुरंत फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 या 0129-2227200 पर संपर्क कर सकती है। नजदीकी दुर्गा शक्ति, पीसीआर या ईआरवी टीम तुरंत महिला से संपर्क कर उसे सुरक्षित घर तक छोड़ेगी।

