फरीदाबाद। पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर नशा बेचने और सप्लाई करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2.723 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई जिले भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोकना है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 जून को अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने प्रभा वासी उदयपुर, मुंगेर, बिहार हाल भाटिया कॉलोनी, फरीदाबाद को 402 ग्राम गांजा सहित, अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने सूरज वासी धीरज नगर, फरीदाबाद को 434 ग्राम गांजा सहित व सुभाष वासी जहांगीर, खगरिया, बिहार हाल कृष्णा कॉलोनी, फरीदाबाद को 331 ग्राम गांजा सहित, अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने कपिल वासी रसूलपुर, पलवल को 240 ग्राम गांजा सहित,
अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने गोविंद वासी आदर्श कॉलोनी को 200 ग्राम गांजा सहित तथा अपराध शाखा ऊचा गांव की टीम ने आकाश वासी मुबारकपुर, हाथरस, उ.प्र. हाल हृदयराम कॉलोनी फरीदाबाद को 446 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। वहीं अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने मोनू वासी भारत कॉलोनी फरीदाबाद को 350 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार कर गांज उपलब्ध कराने वाले कोमल वासी झुग्गी खाली मैदान राजीव कॉलोनी फरीदाबाद को भी गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने रोहित कुमार वासी गांव धनसोई जिला बक्सर बिहार हाल नेहरू कॉलोनी को 320 ग्राम गांजा सहित काबू कर व नशा उपलब्ध कराने वाले इमरान वासी नेहरू कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। जिनको अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

