फ़रीदाबाद /अतुल्य लोकतंत्र ( दीपक शर्मा शक्ति ): बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के दशहरा ग्राउण्ड में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में आयोजित शानदार ‘विपक्ष आपके समक्ष’ रैली ने उनका राजनीतिक कद ऊंचा कर दिया। जिला स्तरीय रैली में जिस प्रकार से इंतजामात किए गए थे और जिस शानदार तरीके से रैली का आयोजन किया गया। यह साबित कर गया कि विजय प्रताप सिंह जो भी काम करते हैं बेमिसाल करते हैं। ज्ञातव्य है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा फरीदाबाद में होने वाली ‘विपक्ष आपके समक्ष’ रैली की जिम्मेदारी बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह को सौंपी गई थी। ऐसी भरी गर्मी और धूप में रैली में इतनी भारी संख्या में भीड़ एकत्रित कर रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी को उन्होंने बखूबी निभाया और यह जता दिया कि वह पार्टी के एक मजबूत सिपाही हैं। पार्टी उनको बड़ी से बड़ी जिम्मेदारी देगी, वह उसे निभाने को तैयार हैं। रैली में हाईटेक टैंट की व्यवस्था, जिसमें वाई-फाई एवं रोशनदान के साथ-साथ सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध थी। गर्मी को देखते हुए 250 बड़े कूलर, कुर्सियां, बेहतरीन मंच की व्यवस्था यहां पर की गई थी। जिसे देख विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा स्वयं भाव-विभोर हो गए। रैली में उमड़ी भारी भीड़ और उस भीड़ को रोके रखने के लिए तमाम इंतजामात रैली में किए गए थे। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया ‘विपक्ष आपके समक्ष’ रैली का शानदार आयोजन यह सिद्ध कर गया कि कांग्रेस सत्ता वापसी की ओर बढ़ रही है।
@ faridabad : vijay Pratap Singh द्वारा आयोजित रैली ” विपक्ष आपके समक्ष ” सफल रही , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने हुए अपार भीड़ से खुश
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

