हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में शुक्रवार रात बारिश से लबालब पानी में डूबने से एसयूवी सवार बैंक प्रबंधक पुण्यश्रेय शर्मा (48) और कैशियर विराज द्विवेदी (25) की मौत हो गई। दोनों गुरुग्राम स्थित एचडीएफसी बैंक से ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ओमेक्स हाइट सोसाइटी के फ्लैट में वापस आ रहे थे। रात करीब 11.30 बजे अंडरपास से निकलते समय वह कार सहित लगभग 10 से 12 फुट पानी में डूब गए। बैंक प्रबंधक को लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुबह चार बजे एसडीआरएफ ने दूसरा शव भी बाहर निकाला। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है। घटना से परिजन समेत अन्य लोगों में प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और बिजली विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है।
मूलरूप से घूरामऊ सीतापुर निवासी पुण्यश्रेय शर्मा (48) ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-78 स्थित ओमेक्स हाइट्स सोसाइटी में रहते थे। वह गुरुग्राम के सेक्टर-31 स्थित एचडीएफसी बैंक में प्रबंधक थे। इसी बैंक में मूलरूप से भीती अंबेडकर नगर और वर्तमान में इफ्को चौक ईडब्ल्यूएस अपार्टमेंट निवासी कैशियर विराज द्विवेदी (25) भी कार्य करते थे। वह किसी कार्य से पुण्य के साथ ही उनके घर आ रहे थे। फरीदाबाद में शुक्रवार को दिनभर झमाझम बारिश हुई थी। बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग-19 सहित अंडरपास और शहर के अलग-अलग इलाकों में मुख्य सड़कों पर पानी भर गया था। इस दौरान ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास पर भी करीब 10 से 12 फुट तक पानी भर गया।
पुण्य प्रतिदिन गुरुग्राम फरीदाबाद से ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास होते हुए अपने घर जाते हैं। शुक्रवार को बैरिकेटिंग न होने के कारण वह सीधे कार लेकर अंडरपास में चले गए। इस दौरान अधिक पानी होने के कारण उनकी कार पानी में डूबते हुए अंडरपास के और अंदर जाने लगी। कार चला रहे पुण्य ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया लेकिन कार तैरते हुए अंदर जाने लगी। दोनों कार से बाहर निकलकर आ गए और आसपास के लोगों से बचाव की गुहार लगाई। आसपास के लोग इकट्ठे होकर बचाव का प्रयास करने लगे लेकिन तबतक दोनों पानी में डूब चुके थे।
लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान कार समेत पुण्य को खोजकर बाहर निकाला और ईएसआई अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को देर रात हादसे की सूचना दी। सुबह 4 बजे विराज द्विवेदी का शव भी पानी से निकाला गया। मृतकों के शवों को शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया।
 
					
 
			 
                                
                             
 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		