फ़रीदाबाद / अतुल्य लोकतंत्र : उपायुक्त एवं चेयरमैन विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ एवं डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के निर्देशनुसार एवं ACP फरीदाबाद विनोद कुमार,सरदार देवेंद्र सिंह स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार & मेंबर ऑफ़ पार्लिम्नेट भारत सरकार के सदस्य के मार्गदर्शन, टोल आगरा प्राइवेट लिमिटेड ,क्यूब हाईवे ,रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) की पूरी टीम ने टोल प्लाजा गदपुरी में सड़क सुरक्षा सभी टोल कर्मिओं ने अपना अपना सदेश सड़क पर खड़े होकर सड़क सुरक्षा के बोर्ड ,स्लोगन एवं सेल्फी के माध्मम से संदेश दिया गया जिस आप हमेशा ही जेबरा क्रॉसिंग पर ही रुके एवं पैदल सवारियों को समझाया कि आपका जीवन बहुत ही अनमोल है हर एक मिनट में एक एक्सीडेंट व तीन मिनट में मौत हो जाती है इसलिए सड़क हमेशा ध्यान पूर्वक पार करें, उल्टी दिशा में ना चले आप सभी अपने अपने गाड़ी के सभी चार पेपर अपने साथ हमेशा ही रखें इंश्योरेंस, आरसी, पोलूशन , ड्राइविंग लाइसेंस |
नेशनल हाईवे पर पैदल यात्री चलते समय सड़क ओवरब्रिज पुल से ही सभी हमेशा पार करें, नेशनल हाईवे पर सभी यात्री ग्रिल से बिल्कुल ना कूदे अगर आपको नेशनल हाईवे पर चलते समय कोई परेशानी आती है तो कृपया आप नेशनल हाईवे का नंबर 1033 डायल करें या हरियाणा पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर डायल करें आपको तुरंत सहायता पुलिस से अबश्य ही मिलेगी ACE एंबुलेंस नेशनल हाईवे पर जिला फरीदाबाद एवं पलवल में लगाई गई है आप इस टोल फ्री नंबर 18001800009 पर कभी भी फोन कर सकते हैं यह सुबिधा निःशुलक है, ओवरलोड गाड़ी को लेकर बिलकुल सड़क पर ना चले
सरदार नरेंदर सिंह सीनियर वाईस प्रेजिडेंट रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) ने कहा आप सभी टोल कर्मी ज्यादा से ज्यादा टोल प्लाजा पर एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रैफिक के नियम के बारे में जागरूक करें सड़क सुरक्षा पर सभी टोल प्लाजा कर्मिओ ने मिलकर सड़क सुरक्षा पर रैली निकाली सभी बच्चों एवं बड़े लोगो को बताया गया कि हमेशा अपनी साइड में चले एवं साइकिल भी अपनी साइड में चलाये जिसमें आम जनता को नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में बताया गया भारत सरकार के द्वारा 15 फरवरी 2023 से 4 साल के सभी बच्चों को भी हेलमेट पहनना पुरे देश एवं प्रदेश में अनिवार्य कर दिया गया है और सभी बच्चो को एवं बड़े को भी आई एस आई मार्क हेलमेट ही पहनना अनिवार्य है इसलिए सभी माँ बाप अपने अपने बच्चों को हेलमेट अबश्य ही सड़क पर चलते समय पहनाएं आप अपनी अपनी कार के अंदर आगे पीछे सीट बेल्ट लगाकर ही चलें, दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना जरूरी है, हाई सिक्योरिटी प्लेट अपनी अपनी गाड़ियों में लगाकर रखें
बेहव शर्मा प्रोजेक्ट हेड क्यूब हाईवे ने कहा कि टोल टैक्स पर सबसे पहले अपना अपना फ़ास्ट टैग बना कर अबश्य ही रखे वर्ना आप सभी को डबल जुर्माना भरना पड़ेगा जिस के पास नेशनल हाईवे पर फ़ास्ट टैग नहीं है आजकल 16 -18 साल तक के बच्चों का भी बिना गीयर वाले वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं ताकि बच्चे भी सड़क केनियम अपना सके और अगर किसी भी सड़क पर कोई सड़क हादसा हो जाता है तो आप उस घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचा दें (The ‘Good Samaritan’ Scheme) केंद्र सरकार ने हाल ही में ‘गुड समैरिटन’ स्कीम की शुरुआत की है, इसके तहत जो कोई भी सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को ‘गोल्डन ऑवर’ के भीतर अस्पताल ले जाकर उसकी जान बचाएगा, उसे सरकार के द्वारा 5,000 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।इसलिए सड़क पर सभी घायल का हमेशा सहयोग करें आपको अब पुलिस बिल्कुल परेशान नहीं करेगी एंबुलेंस को हमेशा रास्ता दे आजकल पुलिस के कण्ट्रोल रूम नंबर बदल गया है नया नंबर 112 आ चूका है हमेशा सड़क पर प्रशासन एवं पुलिस को सहयोग करें क्योंकि यही आपके दुख सुख के साथी हैं
स्पेशल नोट :हमेशा शाशन ,प्रसाशन एवं पुलिस को हमेशा ही मिलजुल कर सहयोग करे क्युकि यही आपके दुःख सुख के हमेशा साथी है
रोड सेफ्टी ओमनी सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) की तरफ से नरेंदर सैनी ,जसबीर सिंह ,सौरव बिंदल उपस्थित रहे बेहव शर्मा प्रोजेक्ट हेड क्यूब हाईवे अनिल कुमार सीनियर प्लाजा मैनेजर ,विकास कुमार ,रोहन ,राहुल ,मुखयतयार सिंह ,सचिन कुमार ,राजकुमार क्यूब हाईवे से एवं टोल प्लाजा के कर्मी उपस्थित रहे

