फरीदाबाद। जिले के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के सीकरी चौकी इलाके में एक हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा सेक्टर-58 स्थित सीकरी एरिया के एमजी इंटरप्राइजेज नामक एक निजी कंपनी में हुआ, जहां काम के दौरान महिला के सिर पर भारी मशीन गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान 42 वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई है, जो बल्लभगढ़ के आदर्श नगर हरी विहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी।
मृतका के बेटे दीपक ने जानकारी दी कि उनकी मां सुबह 8 बजे रोजाना की तरह काम पर गई थी। दोपहर करीब 12 बजे उन्हें कंपनी से फोन आया कि उनकी मां को चोट लगी है और उन्हें सेक्टर 8 अस्पताल ले जाया गया है। जब परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो देखा कि कृष्णा के सिर पर गंभीर चोट थी।
करीब एक घंटे के इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपक ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि कृष्णा जब काम कर रही थी, तब रैक के ऊपर रखी सिलाई मशीन उनके सिर पर गिर गई। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। दीपक ने आरोप लगाया कि घटना कंपनी की लापरवाही के कारण हुई है, क्योंकि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।
उन्होंने बताया कि उनकी मां पिछले साढ़े तीन साल से कंपनी में हेल्पर के तौर पर काम कर रही थी। वहीं मामले में सीकरी पुलिस चौकी के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के ऊपर भारी चीज गिरने से उसकी मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की ओर से जो भी शिकायत दी जाएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

