*फरीदाबाद,20 अप्रैल।* महानिदेशक हरियाणा फायर सर्विस पंचकूला के निर्देशानुसार अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह 14 अप्रैल से शुरू होकर आज 20 अप्रैल 2022 को समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में दमकल विभाग फरीदाबाद के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रुप से सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी सत्यवान सामरीवाल, दमकल केंद्र अधिकारी आर डी भारद्वाज, सुखबीर सिंह, सुरेश पाल धनकड़ के नेतृत्व में फायर कर्मचारियों ने मॉकड्रील की शुरूआत हुई। मॉकड्रील में आग लगने की सूचना दमकल केन्द्र पर आई है तो बिना समय गवाएं कर्मचारी तुरन्त दमकल वाहन को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बगैर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया और कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद दूसरे स्थान पर आग की सूचना के बाद कर्मचारियों ने तीन दमकल वाहनों से आकाश की ओर पानी की बौछार करते हुए आग पर काबू पा लिया।
मॉकड्रील के साथ संपन्न हुआ अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

